(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां -खीरी श्रीरामलीला दशहरा मेला पलिया में विभिन्न  कार्यक्रमों के साथ 15 अक्टूबर से चल रहा है यह मेला 31 अक्टूबर तक चलेगा। इन कार्यक्रमों मेंआज खरदूषण संग्राम व सीता हरण और शबरी पर कृपा का सुंदर मंचन किया गया है। इसके साथ ही साथ मेले के आकर्षण में भोजपुरी लोकगीत कार्यक्रम ,अवधी पूर्वी कहरवा लोक नृत्य ,संगीत राई बुंदेली लोक नृत्य, जिला स्तरीय कवि सम्मेलन  वअखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सिकंदर बादशाह का जादू कार्यक्रम भी संपन्न होगा। 31 अक्टूबर को मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम स्थानीयक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे ।वैसे विजयदशमी जिस दिन रावण दहन होता है वह 24 अक्टूबर मंगलवार को होना चाहिए। परंतु विद्वानों का विचार है कि मंगलवार को रावण दहन या रावण वध नहीं हो सकता है। इसलिए पलिया श्री रामलीला कमेटी ने रावण दहन या रावण वध का कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रखा है ।25 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ कुंभकरण वध तथा श्री राम रावण संग्राम पर रावण वध पुतला दहन होगा। श्री रामलीला कमेटी ने रावण का पुतला 65 फीट लंबा तैयार कराया है।

श्री राम राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया जाएगा। आज विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *