(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)नगर के भारतीय स्टेट बैंक पलिया शाखा के प्रबंधक सूबेदार सिंह के द्वारा संपूर्णानगर रोड पर गदनिया स्थित 39वी वाहिनी एसएसबी कैंप कार्यालय को 08 बैरिकेटिंग भेंट किए गए ।
बैरिकेटिंग भेंट किए जाने का उद्देश्य है कि सड़क पर चल रही तेज रफ्तार की गाड़ियों की गति को कम करना, जिससे उक्त मार्ग पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट से निजात मिलेगी, साथ ही आकस्मिक स्थितियो से निपटने में भी बैरिकेटिंग का अहम रोल होता है ।