(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 02 जनवरी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के दृष्टिगत गुरुवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह संग समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहाँ निवासरत 90 वृद्धजनों को गर्म कपड़े (इनर, शाल, मोजे) वितरित किया। गर्म वस्त्र पाकर वृद्धजन खुशी से झूम उठे। इस दौरान वृद्ध जनों को फल, मिष्ठान, समोसा आदि खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

वृद्ध आश्रम पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 43 पुरुष एवं 47 महिला वृद्धों को गर्म इनर, गर्म शाल और मोजे देकर सम्मानित किया। कहा कि सर्दी बढ़ रही है, सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े दिए गए हैं। बुजुर्ग सर्दी से अपना बचाव करें। यहां आकर आपसभी के बीच समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है। वस्त्र पाकर वृद्धों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

डीएम ने आश्रम प्रबंधक और स्टाफ से कहा कि वह वृद्धजनों का ध्यान रखें, यह न महसूस होने दें कि उनका परिवार नहीं है। उन्होंने वृद्धजनों को हर संभव मदद दिलाने का भी भरोसा दिया। वृद्धजनों से मुलाकात के दौरान वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाय। व्यवस्थाओं पर वृद्धजनों की ओर संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा सुपरवाईज़र को निर्देश दिया गया कि आवासित सभी बुज़ुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं वृद्धजनों को मुहैय्या करायी जायें।

डीएम ने समाज कल्याण विभाग और आश्रम प्रबंधक को वृद्धजनों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही मनोरंजन के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करने को भी कहा। इस दौरान डीएम ने सभी बुजुर्गों को अपनेपन का एहसास कराया और वृद्धाश्रम से चलते समय सभी बुज़ुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके दीघार्यु होने की ईश्वर से कामना की तथा पुनः वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया। कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात है। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *