(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)नगर पालिका परिषद पलिया कलां मे श्रीमती लक्ष्मी देवी गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका परिषद पलिया कलां के कार्यालय में चार्ज ग्रहण कर लिया । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी गुप्ता चार्ज लेने से पहले उन्होंने कार्यालय प्रवेश से पूर्व कार्यालय की भूमि को नमन किया, तथा फीता काट कर कार्यालय में प्रवेश किया । इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी व गण मान्य लोग उपस्थित थे। लक्ष्मी गुप्ता ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके कार्य भार ग्रहण कर लिया है। यद्यपि कार्यालय में अध्यक्ष कक्ष में सीट पर बैठने से पहले उन्होंने अपने पति स्वर्गीय के बी गुप्ता की तस्वीर को रख कर भावुक हो गईं।