(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )सरकार की मंशा के अनुसार फार्मर आईडी बनाना जरूरी है इसी कार्य में लगे हुए उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार गांव पकरिया व रधौला में पहुंचे आईडी भी बनवाई और जहां सर्दी से कांपते हुए कई बुजुर्गों दिखाई पड़े वहां पर उन्होंने सभी को कंबल भी वितरित किए। उप जिला अधिकारी ने गांव शेखपुर में भी जाकर के कंबल वितरित किए है।