(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 27 दिसंबर। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि बैंकर्स पूर्ण मनोयोग से अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करें। विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए प्रकरणों की विस्तार से बैंकवार समीक्षा की तथा प्रगति की जानकारी ली। निर्देश दिए कि एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर विभिन्न योजनाओं की बैंकों में लंबित फाइलों का यथा शीघ्र निस्तारण करें।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विभागवार बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की वस्तुस्थिति जानी एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 सभी लक्ष्यों की विभागवार समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएम ने पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पीएम सूचना खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र की ऋण योजनाओं की प्रगति, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन योजना की प्रगति, पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा ऋण योजना, पीएम जन धन योजना, डिजिटल आधारित भुगतान अर्थव्यवस्था, बैंकों द्वारा आंकड़ों का प्रेषण, शिकायतों का निस्तारण एवं फसल बीमा योजना पर चर्चा की।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ऋण पत्रावलियों को शीघ्रता के साथ और अधिक आक्रामक तरीके से स्वीकृति दे, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलने के साथ-साथ जिले की रैंकिंग और बेहतर हो सके। बैठक में मुख्य रूप से आरबीआई से एलडीओ अमित कुमार, नाबार्ड के डीडीएम प्रसून सोनार, डीसी एनआरएलएम जितेंद्र कुमार, डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

*पीएम स्वनिधि योजना से लाभार्थियों को जोड़े, करवाए प्रचार-प्रसार : डीएम*
बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पीओ डूडा डॉ अजय कुमार सिंह को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाकर लाभार्थियों को योजना से जोड़ उनके जीवन को सुगम बनाए। नगर निकाय स्तर पर जनवरी माह पर पीएम स्वनिधि मेला का आयोजन भी करवाए। अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाए।

*डीएम सख्त, बीएमएम का परफोर्मेंस पर मिलेगा मानदेय*
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बेहद सख्त नजर आई। डीसी एनआरएलएम जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि उपस्थिति के साथ-साथ बीएमएम का परफोर्मेंस के आधार पर मानदेय मिलेगा। चेताया कि अगले माह की परफॉर्मेंस ठीक करे, अन्यथा मानदेय नहीं मिलेगा। ब्लॉक स्तर पर बीएमएम बैंकर्स और समूह की महिलाओं का समन्वय स्थापित करवाएं। इसका डीसी एनआरएलएम स्वयं और श्रवण एवं पर्यवेक्षण करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed