।अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र एवं आदर्श पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि।

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) दिनांक 25 .12.2024 को बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया कलां लखीमपुर खीरी में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई स्मारक अध्ययन कक्ष का लोकार्पण राजेश भारतीय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉ आर के जायसवाल (पी ई एस) से. नि. जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंडित वेद प्रकाश मिश्रा, अनूप मिश्रा, रवि गुप्ता, अरुण तिवारी सहित पलिया शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पहले भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यालय में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता तथा अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में शोभित कुमार कक्षा 8 प्रथम, अनुराग कक्षा 8 द्वितीय, तथा यश कश्यप कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में जितेंद्र कक्षा 9 वर्ग डी प्रथम स्थान, आकाश कुमार कक्षा 9 वर्ग एफ ने द्वितीय तथा तौफीक अंसारी कक्षा 9 वर्ग ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में सन ज कक्षा 11 वर्ग डी ने प्रथम स्थान सिद्धार्थ गौतम 11 वर्ग बी 1 ने द्वितीय तथा आशुतोष कुमार 12 a2 ने तृतीय स्थान तथा सीनियर बालिका वर्ग में खुशबू 12 a1 में प्रथम स्थान सिद्धि मिश्रा 12 a1 ने द्वितीय स्थान तथा नेहा 11 a1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में पीयूष कुमार 11 बी 1 ने प्रथम स्वास्तिक गुप्ता 11 बी 1 द्वितीय और देवांश मिश्रा 9 ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य (राजस्थानी) के सभी सहभागियों ने प्रथम स्थान भाषण में देवांश मिश्रा ने द्वितीय स्थान और नाटक (सुशासन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ आरके जायसवाल ने अटल बिहारी बाजपेई के जीवन एवं कार्यों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उनके आदर्शों का अनुकरण करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र व छात्राए उपस्थित रहे कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन कॉलेज के शिक्षक नफीस अहमद अंसारी ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *