(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)मोहम्मदी में प्रेस क्लब की मासिक बैठक एक भवन में सम्पन्न हुई।जिसमे प्रमुख रूप से अध्यक्ष अब्बास नकवी ने कहा ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों से लगातार हो रहे जान माल के नुकसान को देखते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन शीघ्र ही अन्य पत्रकार साथियों को साथ लेकर दिया जाएगा।तथा मौजूद दोनों मिलों से निकल रहे ओवर लोड व ओवरहाइट वाहनों पर प्रतिबंध को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी खीरी से वार्ता करेगा। महामंत्री आकाश सैनी ने कहा क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे है जिसमे से अधिकतर मौते इलाज के अभाव में हो रही है।, इसलिए जरूरत को देखते हुए मोहम्मदी में ट्रामा सेंटर की आवश्यकता है,जिसको लेकर मोहम्मदी में जर्जर हो चुके महिला अस्पताल की ओर इस सम्बंध में जिले के उच्च अधिकारियों का खबरों इत्यादि के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरफान अहमद शिवलू व कोषाध्यक्ष देव रंजन मिश्रा ने बिना बरसात नगर में जलभराव की समस्या के बारे सबंधित अधिकारियों से वार्ता कर नगर को इस विकराल समस्या से निजात दिलाने हेतु कदम बढ़ाने की बात कही,मंत्री रविउल्ला खां ने ओवरस्पीड में फर्राटे भर रहे वाहनों हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात रखी।पूर्व अध्यक्ष रवि शुक्ला ने कहा दुर्घटना होने वाले वाहनों में अधिकतर वाहन चीनी मिलों से संबंधित हैं,इसके लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाए,जिससे असमय काल के गाल में समा रहे दुर्घटनाओ पर रोक लग सके।साथ ही श्री शुक्ल ने कहा इस समय भी डेंगू,मलेरिया जैसी घातक बीमारियां नगर को घेरे है जिसका एक सीधा सा कारण नगर में फैली गंदगी व जगह जगह जलभराव है।जिसको लेकर उपजिलाधिकारी से वार्ता कर नगर की इस बिकराल समस्या से नगर वासियों को निजात मिल सके।साथ ही श्री शुक्ल ने कहा नगर के विभिन्न मार्गो पर अतिक्रमण चरम सीमा पर है,जिनमे प्रमुख रूप से अशोक चौराहा व अस्पताल रोड शामिल है,जिसके चलते नगर वासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, किशोर भी उप जिला अधिकारी के माध्यम से इस समस्या से निजात मिल सके।साथ ही श्री शुक्ल ने कहा नगर में मकड़जाल की तरह फैले ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाए,जिससे नगर जाम मुक्त हो सके।वही सीबू सिद्दीकी ने कहा जैसे जैसे कोहरा बढेगा उसी के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ेगी,इसके लिए आवश्यक है कि ट्राली व अन्य वाहन जिनपर पीछे लाइट नही लगी,या व वेसहारा पशु जो रात मार्गो पर गुजारने के लिए मजबूर है,उन पर प्रेस क्लब साथियों की सहायता से रिफ्लेक्टर लगायेगा,जिससे समय के साथ दुर्घटनाओं पर रोक सम्भव हो सके,बैठक मे संरक्षक डॉक्टर जेड खान,उपाध्यक्ष शावेज मुन्ना,उपाध्यक्ष शीबू सिद्दीकी,संदीप गुप्ता इंतजार खान,मोहम्मद साहिल,उत्कर्ष शुक्ला,राशिद मसूरी,फरीद खान सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।