(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी)
नगर के संपूर्णानगर रोड पर अवैध तरीके से खुले पूर्वाचल हॉस्पिटल को सीएमओ के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा ने सीज कर दिया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
नगर के विभिन्न प्रमुख मागों, गलियों व कई कस्बों में फर्जी चिकित्सक बेखौफ अपना निजी अस्पताल चला रहे हैं। एक स्थान पर यदि उनके अस्पताल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा पहले सीज होने के बाद दूसरे स्थान पर चल रहा था अस्पताल को सीज कर दिया जाता है तो ये दूसरे स्थान पर खोल लेते हैं। इतना ही नहीं वे जन्म प्रमाण पत्र भी जारी करने से गुरेज नहीं करते हैं। इसकी शिकायत निजी मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की थी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया। सीएमओ के निर्देश ने पूर्वांचल हॉस्पिटल पर छापा मारा। छापे की भनक लगते ही फर्जी डिग्री धारी चिकित्सक व अन्य स्टाफ वहां से फरार हो गया। मौके पर एक मरीज भतीं मिला। जिसे तीमारदारों के साथ पलिया सीएचसी भेज दिया गया ।अस्पताल को सीज कर दिया। खास बात यह है कि यही अस्पताल इसी नगर में दूसरी जगह चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने इसेसीज किया था। सीज होने के बाद इसे दूसरे स्थान पर खोल लिया गया।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *