(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 21 दिसंबर। शासन के निर्देश पर जिले भर में सुशासन_सप्ताह को मनाया जा रहा है। शनिवार को तहसील सदर के लोकसभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जनसुनवाई कर गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल प्रदान करते हुए अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित कराया।
शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण कराते हुए उन्हें कंबल व विभिन्न योजनाओं से संतृप्त भी कराया। डीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन चल रहा है। इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान, फार्मर रजिस्ट्री, आवास, स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं, आधार कार्ड इत्यादि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें।
सुशासन सप्ताह अभियान के नोडल अधिकारी डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में जिले भर में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। वही तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों और ब्लॉक स्तर खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में भी सुशासन सप्ताह पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन को खुशहाल बनाया जा रहा है।