(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी,)लखीमपुर 22 दिसंबर। लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित पीसीएस प्री की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को सकुशल बनाने के लिए डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। पीसीएस प्री परीक्षा की पहली पाली में महज 3387 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 7596 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4209 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में महज 3374 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 7596 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4222 ने परीक्षा छोड़ दी।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दोनों सत्रों की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर जनपद खीरी में स्थित परीक्षा केंद्रों (गुरुनानक इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम, आदर्श जनता महाविद्यालय देवकली, धर्मसभा इंटर कॉलेज, युवराज दत्त इंटर कालेज ओयल, जनता इंटर कॉलेज लगुचा) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने जरूरी निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने परीक्षार्थियों हेतु भौतिक सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को परखा जोकि मानकों के अनुरूप सही पाई गई।

वही एडीएम संजय कुमार सिंह ने दोनों पलियो की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्र गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, इस्लामिया इंटर कॉलेज, अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज, डीएस कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी भ्रमणसील रहकर अपने सेक्टर के परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पूरी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *