(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 21 दिसंबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित पीसीएस प्री परीक्षा को शांतिपूर्ण
और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एडीएम संजय कुमार सिंह, उप्र लोक सेवा आयोग से नियुक्त जनपदीय समन्वयी पर्यवेक्षक अनिल कुमार के साथ नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय सहित अन्य केंद्रों की व्यवस्थाओं की जांच की। डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, कक्ष निरीक्षण और स्ट्रॉन्ग रूम की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

*सख्त निगरानी और सुरक्षा के निर्देश*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने केंद्रों में नियुक्त कक्ष निरीक्षकों की जानकारी ली और लोक सेवा आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने पर विशेष जोर दिया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग और अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों से निर्धारित दूरी पर ही वाहन खड़े हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *