(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) तहसील पलिया के ग्राम कोठिया मेएक गरीब का आग से घर जल गया था। इसकी जानकारी पर विधायक रोमी साहनी पहुंचे गरीब अवधराम के घर जाकर उनकी पत्नी गोमती देवी को दस हजार रुपए और 8 कम्बल प्रदान किया।इसके साथ हीविधायक रोमी साहनी ने बीडीओ पलिया को फोन कर गरीब को तत्काल आवास दिलाने का भीनिर्देश दिया और तहसीलदार पलिया को फोन कर जल्द से जल्द सरकारी सहायता प्रदान की जाए का भी दिया निर्देश। गरीब परिवार ने विधायक रोमी साहनी का जताया आभार।