(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 19 दिसंबर। शुक्रवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे दिन ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी नियोजन विभाग उप्र शासन डॉ. संतराम ने “महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन” हेतु मिशन शक्ति अभियान की प्रगति के परीक्षण हेतु तहसील और ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत मिदनियाँ गढ़ी के पंचायत घर, सार्वजनिक शौचालय, तालाब निर्माण एवं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ थाना पडुवा, थाना फूलबेहड़, थाना शारदानगर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने पंचायत घर, व्यक्तिगत शौचालय की महिला लाभार्थियों, मनरेगा जॉब कार्ड धारक महिलाएं, स्वयं सहायता समूहों,वीसी सखी योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान केयर टेकर के रूप में कार्यरत जय दुर्गे मां स्वयं सहायता समूह के पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा आठ की छात्राओं से मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी लेकर जागरूक किया। छात्राओं की उपस्थिति, शौचालय की क्रियाशीलता, मध्यान भोजन के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी द्वारा उक्त थानों के निरीक्षण के दौरान थाने में प्राप्त महिलाओं के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के गुणवत्ता की स्थिति के परीक्षण हेतु महिला हेल्पडेस्क पंजिका, जनसुनवाई पंजिका, आगंतुक पंजिका एवं महिला उत्पीड़न शिकायत पंजिका का अवलोकन किया।

निरीक्षण में ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता, प्रभाव एवं क्रियाशीलता के महत्व का पाठ पढ़ाते हुए निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित यूपी मिशन शक्ति अभियान के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में रेंडम पद्धति के आधार पर अभियान की प्रगति का मूल्यांकन निर्धारित है, जो जनपद में 21 दिसंबर तक किया जाएगा।

निरीक्षण में ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि थानों में आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्राथमिकता से संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति विकृत मानसिकता रखने वाले आपराधिक प्रवृति के लोगों को सबक मिल सके। इसके साथ ही ऐसी महिलाऐं जो थानों में बार-बार महिला उत्पीड़न की फर्जी शिकायतें लेकर आती हैं, उनका भी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष रूप से चिन्हांकित किया जाए, जिससे इस प्रकार की महिलाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण की जा सके।

निरीक्षण में उन्होंने थानों में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला इंचार्ज सहित अन्य महिला पुलिस कर्मियों से मिशन शक्ति अभियान के सफल संचालन में परिलक्षित बाधाओं को दूर करने हेतु महिला पुलिस कर्मियों से जरूरी सुझाव भी प्राप्त किए, साथ ही आश्वासन भी दिया कि मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासन के समक्ष संसाधनों की उपलब्धता हेतु जरूरी बिंदु रखे जाएंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *