(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 17 दिसंबर। खीरी में मंगलवार को नगर पालिका परिषद पलिया उपचुनाव के लिए मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा,
मा. ऑब्जर्वर सिद्धार्थ, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह के साथ अन्य अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं।
जिले के प्रशासनिक व पुलिस महकमा की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा लगातार गतिशील रहे। भारी दल-बल के साथ अधिकारी द्वय ने पूरे नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण किया। डीएम-एसपी अपने अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान विभिन्न दलों के एजेंट से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। जिस पर उन्होंने कोई समस्या नहीं होने की बात कही।
मतदान शुरू होते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा अपनी पूरी टीम के साथ निकल गए। उन्होंने मतदान स्थल जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम बूथ के पीठासीन अधिकारी से मतदान की कुशलता की जानकारी लेते रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक भी हर बूथ पर तैनात फोर्स से वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। दोनों अफसरों ने अधीनस्थों से पूछा कि सब कुछ व्यवस्थित तो है। हां में जबाव मिलने पर अफसर संतुष्ट हुए।
डीएम, एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, परखी मतगणना की तैयारियां
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा संग मंडी समिति पलियाकला में मतदान के उपरांत मतपेटिकाओ को सुरक्षित रखे जाने हेतु बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने मतगणना पंडाल में लगाई गई टेबल सहित मतगणना से जुड़ी अन्य तैयारियां की विस्तृत समीक्षा की संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव मौजूद रही।