(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के मोहल्ला रंगरेजान निवासी भोलाराम राठौर (75)जो लंबे समय से श्रीरामलीला कमेटी में सेवा रत रहे आज अस्वस्थता के कारण लखनऊ जाते समय सीतापुर व खैराबाद के बीच हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके शव को उनके घर लाया गया ।जहां पर श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह व श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने घरजाकर श्रद्धांजलि दी और उनकी संस्था में लगातार सेवाओं के प्रति जागरूक होते हुए कर्मचारी के निधन पर दुख व्यक्त किया। भोलाराम राठौर के निधन पर नगर की बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डी एल भार्गव व उनके स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इसी तरह नगर के श्रीरामलीला बालिका इंटर कॉलेज में भी भोलाराम राठौर के निधन पर प्रधानाचार्य डॉक्टर निर्मला सहित स्टाफ व छात्राओं ने शोक व्यक्त किया ।भोलाराम राठौर का अंतिम संस्कार शारदा नदी पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कर दिया गया ।
राजेश भारतीय अधिवक्ता, समाजसेवी जो इस समय पलिया से बाहर हैं ने भोलाराम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “भोलाराम कर्तव्य परायण, ईमानदार व्यक्ति थे उनकी सेवाओं को देखते हुए अस्वस्थता के कारण काम छोड़ देने के बाद 2018 में उन्हें पुनः बुला लिया गया था। राठौर के निधन से संस्था की अपूर्णीय क्षति हुई है।”