(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 10 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर संचालित जर्जर भवन और बदहाली के आंसू बहा रहा विद्यालय गांधी बालोद्यान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रयासों से महक और चमक उठा। डीएम ने विद्यालय में टीम भेजकर कायाकल्प कार्यों का आकलन कराया और सीएसआर फंड से 12 लाख की मदद दिलाई। इसके पर्यवेक्षक का जुम्मा जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह को सौंपा और स्वयं भी समय-समय पर कार्य को मॉनिटर किया।
गांधी जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की नजर विद्यालय की दीनहीन दशा पर पड़ी तो डीएम ने इसे महकने और चमकाने का मन बनाया। डीएम ने योजनाबद्ध रूप से रिकॉर्ड समय में इस विद्यालय का कायाकल्प कराया।
मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गांधी बालोद्यान स्कूल पहुंचकर कायाकल्प कार्यों का अवलोकन कर शिक्षकों और बच्चों को इसे भविष्य में भी इसी प्रकार स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय की नन्ही बालिका ने डीएम का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया। अन्य बच्चों ने ताली बजाकर डीएम का अभिवादन किया।
विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम के समक्ष स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। डीएम ने मौजूद अभिभावकों और बच्चों से इस विद्यालय को भविष्य में भी कैसे सुंदर और साफ बनाए रखेंगे इस पर उनके विचार भी सुने।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां दी हैं। जब भी इस स्कूल आई हूं तो खुशियां बटोर कर जाती हूं। पिछली बार की अपेक्षा इस बार लगता है किसी और प्रांगण में आई हूं। इस विद्यालय को डीएम आवास से भी सुंदर बनाया गया है। विद्यालय भवन, गेट को चमकाने में दिन-रात देकर जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह की देख रख में चमकाया गया है। उन्होंने डीईओ का बच्चों से परिचय कराते हुए उनकी प्रशंसा भी की।
डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिवार बच्चों के माता-पिता को आमंत्रित करके कायाकल्प कार्यों को अवश्य दिखाएं। कलेक्ट्रेट की गोद में बसे इस विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए बच्चों को सफाई को संस्कारों में शामिल कराए। डीएम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमलता ने कहा कि विद्यालय की अध्यक्ष डीएम के अभिनव प्रयासों से इस विद्यालय को एक नया जीवन मिला है। यह विद्यालय परिवार बच्चे और अभिभावक के इसके लिए हृदय की गहराइयों से आभारी है। कार्यक्रम में स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य ममता अग्रवाल, स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।