(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 08 दिसंबर। जनपद खीरी में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला महिला चिकित्सालय से किया। उन्‍होंने अवसर पर उन्होंने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की और नवजात शिशु अंश, अर्श समेत पांच शिशुओं को पोलियो ड्राप भी पिलाया और दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार का मंत्र भी दिया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले के लगभग 739082 बच्चों को 0 से 5 साल की आयु के बीच पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारियों से बचाना है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिला सकें और अभियान को सफल बना सकें।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलाया जाएगा और इसका लक्ष्य जिले के सभी बच्चों तक पहुँच कर उन्हें पल्स पोलियो से जोड़ा जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि हर घर तक पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए, ताकि 100% बच्चों को इस अभियान का लाभ मिले।

एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता ने भी अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे। जागरूकता अभियान के माध्यम से पूरे
जिले में पल्स पोलियो के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, एसएमओ विकास सिंह, यूनिसेफ से मुकेश चौहान, डीपीएम अनिल यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *