(डॉ. रवि टंडन का फाइलफोटो )
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )पलिया नगर व क्षेत्र में दूर-दूर तक अपनी सेवाओं के लिए प्रसिद्ध डॉक्टर ए के कपूर के दामाद नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर रवि टंडन( 54) रात में सोए थे और प्रातः काल हार्ट अटैक से मृत मिले उनका पूरा परिवार सभी लोग बहुत अधिक दुखी हैं । पलिया के प्राइवेट डॉक्टर्स मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के सभी डॉक्टरों ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से मृतआत्मा को शांति एवं परिवारी जनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। डॉक्टरों में डॉ ए के अवस्थी, डॉ ए के कपूर ,डॉ आर सी राणा डॉ अशोक ग्रोवर डॉ ए के सक्सेना डॉ गौतम पाल डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ आर एन निषाद ,डॉ वी पी राणा डॉ जुल्फिकार अली ,डॉ मयंक गुप्ता डॉ अशोक गुप्ता डॉ एस बी गुप्ता डॉ शिवम् गुप्ता, डॉ जुनेजा सम्पूर्णानगर ,डॉ अशोक कुमार पांडे सम्पूर्णानगर,
डॉ रविन्द्र सिंह बाठ ,डॉ योगेश राणा डॉ ए पी पांडे ,डॉ अरविन्द आर्या डॉ अंशुल शुक्ला आदि थे।