पलियाकलां- (खीर)लखीमपुर खीरी जनपद में पलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरेलीफ़ार्म एस एस बी कैम्प में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र दानियाल ख़ान ने अपना जन्मदिन स्कूल के अंदर आम का पौधा रोपकर मनाया और उन्होंने बताया कि पौधों से ही हमारा जीवन है।
बताते चलें संपूर्णानगर खीरी समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ आई ए ख़ान के पर्यावरण प्रेमी बच्चे मिस्बाह और दानियाल प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन दिवस तथा पर्यावरण दिवस आदि ख़ास मौकों पर ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाते हैं और लोगों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं प्रत्येक वर्ष अपने गुल्लक के पैसे लोगों की सेवा में लगाते हैं। पिछले साल बच्चों ने अपने गुल्लक के पैसे से सभी धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों में पौधे लगाए एवं बाटे थे बच्चे मतदाताओं को जागरूक करने का भी काम करते हैं ।कोरोना काल के दौरान समाजसेवी बच्चों ने क्षेत्र में कोरंटीन लोगों को थाना संपूर्णानगर के माध्यम से कई कुन्तल संतरे बाटे थे।
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने दानियाल के कार्य की प्रसंशा की और पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौक़े पर प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र कुमार, स्मृति गुप्ता, नीलिमा ठाकुर, शुभम सिंह, दीप्ती बंसल, विकेश तिवारी, तारा द्विवेदी, आकाश कालरा, अक्षय, जिंदल, प्रगति राणा, प्रिया प्रसाद, प्रगति सिंह, शिवम् गंगवार, अवधेश कुमार, रंजना आदि लोग मौजूद रहे।