पलियाकलां- (खीरी) नगर पालिका परिषद पलिया कलां में अभी तक कुल 07 नामांकन पत्र बिके हैं ।28 को तीन नामांकन पत्र खरीदे गए जिनमें श्रीमती कुंत्ता अग्रवाल, दिनेश यादव एवं अलीजान थे। आज 29 तारीख को 4 नामांकन पत्र बिके हैं दो नामांकन पत्र आलोक मिश्रा भैया ने खरीदे और दो नामांकन पत्र मोहम्मद हुसैन ने खरीदे हैं। आज श्रीमतीकुंता अग्रवाल ने नगरपलिका पलिया के अध्यक्ष पदहेतु नामांकन पत्र दाखिल किया है।