पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर के गौरव बने छाजूराम इण्टर कॉलेज भीरा के छात्र उमेश सिंह।(पेटेंट एवं डिजाइन )अधिकारी के पद पर चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर।दुधवा नेशनल पार्क स्थित तराई क्षेत्र के लखीमपुर खीरी के एक युवक ने अखिल भारतीय सेवा के तहत भारत सरकार के अधीन केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में ग्रुप ‘ए’ गजटेड श्रेणी के पेटेंट एवं डिजाइन अधिकारी के पद पर चयन हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।पलिया तहसील के भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैय्या टाँडा के साधारण किसान परिवार के विक्रम सिंह के पुत्र उमेश सिंह जो छाजूराम इण्टर कालेज भीरा से हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् फिरोजगांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी बरेली से अभियांत्रिकी मे स्नातक किया। प्रारम्भ से ही मेधावी क्षात्र रहे।उमेश सिंह ने त्रिस्तरीय अखिल भारतीय परीक्षा प्री मेंस , इंटरव्यू में स्थान प्राप्त कर भारत सरकार के उच्च तकनीकी सेवा ग्रुप ए गजटेड पेटेंट एवं डिजाइन अधिकारी(लेवल 10) के पद पर सफलता प्राप्त की है। उसने अनर्गत अब इनको भारत की बौब्दिक सम्पदा जैसे कि पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, जी आई टैग के जांचकर्ता और, संरक्षण कर्ता, कंट्रोलर एवं रजिस्ट्रार के रूप में मुख्य अधिकार प्राप्त होंगे।उमेश सिंह ने छाजूराम इण्टर कालेज में आकर अपने गुरुजनों को मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छाजूराम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्र ने व शिक्षक गणों ने उमेश सिंह को अनेक उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य जी ने उमेश सिंह का कॉलेज के छात्रों से परिचय कराया और छात्र/छात्राओं को अभिप्रेरित किया।