(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी) दिनांक 25.11.2024 को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी में खीरी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जयवीर सिंह मा० पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं अरूण कुमार सक्सेना, मा0 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की गरिमामई उपस्थित में पर्यटन परिसर में किया गया। मा० पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं मा0 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री द्वारा एन0सी0सी0 परेड, रंगोली, थारू संस्कृति सम्बन्धी हस्तशिल्प उत्पादों एवं फोटों प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अवलोकन उपरांत थारु संस्कृति संबंधी प्रस्तुति के साथ, बनाई गई रंगोली, हस्तशिल्प उत्पाद एवं फोटो प्रदर्शनी की सराहना की गयी। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलित कर अग्रिम कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन व पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं अरूण कुमार सक्सेना, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा अन्य अतिथिगणों का स्मृतिचिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत अभिभाषण ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी द्वारा किया गया। मंत्री जी द्वारा पर्यटन को बढावा देते हुये स्थानीय लोगों को टूरिज्म से जोडने पर बल दिया गया। टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदेश्य से लखनऊ से पलिया तक हवाई सेवाओं के संचालन की सौगात क्षेत्र वासियों को दिया गया।
कार्यक्रम में दुधवा की जैव विविधता का पर्यटकों को दर्शन कराने हेतु चयनित 90 नेचर गाइडों में से महिला वर्ग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नेचर गाइडों में से देवकी राना, मसानखंभ, रीति पलिया, समिता राय, रामनगर, चंदनचौकी, रन्नो राना मौरा, चंदनचौकी, प्रिया राय, रामनगर चंदनचौकी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के आस-पास निवासरत लोगों की वनों से निर्भरता को समाप्त/न्यून किए जाने की दृष्टि से सक्रिय रुप से संचालित 16 ईको विकास समितियों में से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ईको समिति फरसहिया, दुधवा रेंज को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के संबंध में जन जागरुकता हेतु गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, पलिया-खीरी, दि इण्डियन एकेडमी स्कूल, पलिया-खीरी, गुरूकुल एकेडमी स्कलू, पलिया-खीरी, बलदेव वैदिक इण्टर कालेज, पलिया-खीरी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पलिया-खीरी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियॉ दी गई। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के आयोजन में प्रथम स्थान गुरुकुल एकेडमी स्कूल पलिया-खीरी तथा द्वितीय स्थान गोल्डन फलावर पब्लिक स्कूल, पलिया-खीरी को प्राप्त हुआ जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वन एवं वन्य जीव आधारित आनलाइन आयोजित फोटो प्रदर्शनी में से चयनित 20 फोटोग्राफ्स में चयनित 03 उत्कृष्ठ फोटो के फोटोग्राफर में से प्रथम फोटो, विनीता को टाइगर विद कब पिक, द्वितीय फोटो सुरभि गुप्ता को ग्रेट हार्नबिल तथा तृतीय फोटो अपूर्व दीक्षित भा0व0से0 को गैण्डा के उत्कृष्ठ फोटो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दुधवा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा एवं संरक्षा में दिन-रात समर्पित रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में से उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी/कर्मचारी में से मो0 अयूब, क्षेत्रीय वन अधिकारी किशनपुर, अनुराग कुमार, वन दरोगा, दुधवा रेंज, अमित गंगवार, वन्य जीव रक्षक किशनपुर रेंज, देशराज, दैनिक चाराकटर, दक्षिण सोनारीपुर रेंज, पप्पू, दैनिक महावत, बेलरायां रेंज, धीरेन्द्र कुमार, दैनिक सुरक्षा वाचर, सठियाना रेंज, प्रदीप शर्मा, दैनिक सुरक्षा वाचर दुधवा रेंज, सुशील कुमार, दैनिक सुरक्षा वाचार, गौरीफण्टा रेंज को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश का एकमात्र दुधवा राष्ट्रीय उद्यान होने के कारण इसका गौरव बढ़ाने हेतु पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ठ रिजार्ट स्वामी गजेन्द्र सिंह, दि जंगल हेरिटेज लखीमपुर-खीरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के साथ-साथ मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, अवनीश अवस्थी, सलाहकार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, रोमी साहनी, विधायक पलिया विधानसभा, रोशन जैकब आयुक्त महोदया लखनऊ मण्डल, श्रीराम ओला चेयरमैन, जेट सर्व (श्रमज ैमतअम), अमन गिरी विधायक गोला विधानसभा, जुगुल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारीश भाजपा, ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी, दुर्गाशक्ति नागपाल, जिलाधिकारी, लखीमपुर खीरी, प्रखर मिश्रा, निदेशक, ईको पर्यटन, अन्य अतिथिगण, कार्तिकेय सिंह, उप जिलाधिकारी, पलिया, यादवेंद्र यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया, दुधवा टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों के क्षेत्रीय वन अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पलिया, विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में संचालित विभिन्न ईको विकास समितियों के सदस्यगण, पर्यटन क्षेत्र के सदस्यगण, स्थानीय गणमान्य लोग, मीडिया बंधु, विभिन्न एनजीओ से उपस्थिति सदस्यगण, प्रशासनिक व्यवस्था में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौके पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थिति रहे समस्त अतिथिगण, एवं उपस्थित जन को डॉ0 रंगाराजू टी0 उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पारुल गुप्ता एवं गीता शर्मा, अध्यापक, गोल्डन फ्लावर स्कूल, पलिया-खीरी द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *