(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)थाना क्षेत्र भीरा के ग्राम कचनारा के पास हाईवे पर भीरा से पलिया की तरफ जा रहे फोर व्हीलर गाड़ी क्विड नंबर UP25 BU 2610 के चालक अज्ञात द्वारा पलिया की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स UP 31 BL 0954 में लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए टक्कर मार दी गई जिससे मौके पर ही दो व्यक्तियों 1. संदीप कुमार पुत्र सोबरन लाल उम्र 35 वर्ष निवासी काशीराम कॉलोनी ,लखीमपुर खीरी व 2. दिलशाद पुत्र नसरुद्दीन उम्र 35 वर्ष बेगम बाग ,जनपद लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । डेड बॉडी को वास्ते पोस्टमार्टम आवश्यक कार्रवाई मोर्चरी हेतु भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। चालक अज्ञात फरार है ।दोनों गाड़ियों को पुलिस के कब्जे में लिया जा चुका है। विधिक कार्रवाई की जा रही है ।घटना दिनांक24.11.2024 को समय करीब 18:15 बजे की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *