(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखनऊः उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की है। यह सेवा लखनऊ से दुधवा के बीच शुरू होगी। हेलीकॉप्टर के संचालन के लिए 25 नवंबर से किया जाएगा।लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को साढ़े चार घंटे का समय लगता था, हेली सर्विस शुरू होने पर यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे रह जाए हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति देय होगा। गुरुवार की देर रात इस सेवा को लेकर मेसर्स जेटसर्व एविएशन पर्यटन लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका जैसे ईको टूरिज्म स्थलों पर सुगम आवागमन के लिए हेली सेवाएं प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 25 नवंबर से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजकीय हवाई पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ होना प्रस्तावित है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *