(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान पलिया द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम विरसा मुंडा जी एवम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया, कार्यक्रम में शिक्षक रामबाबू द्वारा जनजाति के कल्याण पर चर्चा किया गया उन्होंने जो हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है उसको बचाना है। शिक्षक रामप्रकाश जी ने आदिवासी समाज के विकाश पर चर्चा किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा जनजाति समाज में हो रहे धर्मांतरण, कम उम्र में शादी, पर बृहत चर्चा किया। उन्होंने बताया कि आज ईसाई मिशनरी गरीब समाज एवम कम पढ़े लिखे लोग को अपना निशाना बना कर धर्मांतरण करवा रही है है और हम उनमें फसते जा रहे है, जिसे हम सभी लोगो को मिल कर रोकना है नही तो हमारी जनजाति समाज मिट जाएगा जिसको बचाना है इसी कारण भारत सरकार ने भगवान विरसा मुंडा के जन्म के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प लिया है जो हमलोगो को प्रति वर्ष 15 नवंबर से 26 नवंबर तक मानना है।कार्यक्रम में विद्यालय के बालिकाओं द्वारा थारू संस्कृति पर आधारित प्रोग्राम भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकाउंटेंट श्री लखपति सिंह जी द्वारा किया गया उन्होंने अपने संचालन के क्रम में जनजाति संस्कृति को संरक्षित करने पर विचार रखा जो अत्यंत ही सराहनीय है इस कार्यक्रम में वार्डन मधु सिंह, शिक्षिका रामदुलारी, सरोजनी, प्रियंका, रिंका चौधरी, लालमन इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा बालिकाएं रूकसानी, सरोसती, शालिनी, सनेवमति इत्यादि बालिकाओं ने भाग लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *