(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड आसवनी गोला का नवीन सत्र 2024_2025 के लिए गुरुवार प्रातः काल भगवान शिव जी के मंदिर, संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर, मां मंगला देवी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन किया। उसके उपरांत आसवनी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन किया।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी दयानंद पांडे, ने आज विधिवत हवन पूजन आसवनी के यूनिट हेड सहदेव सिंह द्वारा कराया गया।
इस मौके पर आसवनी के अधिकारी दीपक मिश्रा, सुनील पांडे, अरुण यादव, दिव्यांशु राय, डीके सचान, रितेश दुबे, मुन्ना राठौर, राम सिंगार यादव, गोपाल जायसवाल, दिनेश सिंह, अभिषेक सक्सेना, कमलापति त्रिपाठी, विनय मौर्य, विनय विश्वकर्मा, सोमेंद्र सिंह उपस्थित रहे।