(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.11.2024 को मु0अ0सं0 297/24 धारा 2b (1)/3 उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी में वांछित इनामिया अभियुक्त जागेश्वर कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास को प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षक इन्साफ अली व पुलिस टीम द्वारा 01 अदद देशी अवैध तमंचे व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/24 धारा 3/25 आयूध अधिनियम पंजीकृत किया गया एवं मु0अ0सं0 297/24 उपरोक्त में वांछित इनामिया अन्य दो अभियुक्तगणों 1. विनोद कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास 2. शिवा पुत्र हरिप्रसाद रैदास को प्रभारी निरीक्षक श्री मनबोध तिवारी व पुलिस टीम पलिया द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो से पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा०न्याया० समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्तगण उपरोक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी गणेश प्रसाद शाहा द्वारा 10-10 हजार की पुरस्कार राशि घोषित की गई है।संक्षिप्त विवरणआज दिनांक 03.11.2024 को निरीक्षक इन्साफ अली मय हमराह के थाना हाजा से रात्रिगस्त, क्षेत्रभ्रमण, तलाश वांछित अभियुक्त में थाना स्थानीय से रवाना होकर पटिहन तिराहा होते हुए खुशीनगर की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही चौराह ग्राम गजरौरा के करीब पहुंचे तो सामने से आते एक व्यक्ति को संदिग्ध जानकर उसे रोकने का प्रयास किया गया। व्यक्ति के न रुकने पर उसे पुलिस बल द्वारा घेर-घार कर पकड़ा गया एवं तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोका कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जागेश्वर कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी बताया। इस प्रकार जानकारी हुई की उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना सम्पूर्णानगर में पंजीकृत मु०अ०सं० 297/24 अन्तर्गत धारा 2b (1) / 3 उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि० में वांछित इनामिया है जिसकी विवेचना प्र० निरीक्षक महोदय पलिया मनबोध तिवारी द्वारा की जा रही है। उक्त सूचना से प्र०नि० पलिया मनबोध तिवारी को अवगत कराते हुए अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया व उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जागेश्वर उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 365/24 धारा 3/25 आयूध अधिनि० पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात् थाना स्थानीय से मय हमराह के रवानाशुद प्र० निरीक्षक श्री मनबोध तिवारी जो कि देखभाल क्षेत्र, तलाश वाछिंत/वारण्टी मे दुधवा रोड पर मौजूद थे, को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 297/24 उपरोक्त में वांछित अन्य 02 अभियुक्तगण 1 विनोद कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी 2. शिवा पुत्र हरिप्रसाद रैदास निवासी ग्राम खुशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी इस समय पटिहन चौराहे के पास मौजूद है जो कि कही भागने की फिराक में लग रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर प्र०नि० मनबोध तिवारी व उनके हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर तस्दीक करने के उपरान्त उक्त वांछित इनामियां अभियुक्तगणो 1 विनोद कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी 2. शिवा पुत्र हरिप्रसाद रैदास निवासी ग्राम खुशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्याया० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।बरामदगीअभियुक्त जागेश्वर कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास के पास से 01 अदद देशी तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूर व 01 अदद खोका कारतूस अन्तर्गत मु0अ0सं0 365/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में बरामद किया गया।/गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास1. विनोद कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी। a) मु0अ0सं0-0048/2024धारा 380/411 भादवि थाना मझगई जिला खीरी(b) मु0अ0सं0-127/24 धारा 379/411 भादवि थाना संपूर्णानगर जिला खीरी।(c) मु0अ0सं0-128/24 धारा 379/411 भादवि थाना संपूर्णानगर जिला खीरी।(d) मु0अ0सं0-297/24 धारा 2b (1)/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि० थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी।2. जागेश्वर कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी।(a) मु0अ0सं0-0048/2024 धारा 380/411 भादवि थाना मझगई जिला खीरी।(b) मु0अ0सं0-127/24 धारा 379/411 भादवि थाना संपूर्णानगर जिला खीरी।(c) मु0अ0सं0-128/24 धारा 379/411 भादवि थाना संपूर्णानगर जिला खीरी।(d) मु0अ0सं0-130/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना संपूर्णानगर जिला खीरी।सम्पूर्णानगर जनपद खीरी।(e) मु0अ0सं0-297/24 धारा 2b (1)/3 उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि० थाना(f) मु0अ0सं0 365/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पलिया जनपद खीरी। 3. शिवा पुत्र हरिप्रसाद रैदास निवासी ग्राम खुशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *