(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)28 वां श्री राम प्रकाश स्मृति समारोह का शुभारंभ शुभ महल नैनीताल रोड मण्डनपुर बहेड़ी में दीप प्रज्वलन के उपरांत एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। प्रतियोगिताओं में लंबी कूद , ऊंची कूद ,गोला फेंक , 100 मीटर दौड़ , 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं जूनियर एवं सीनियर वर्गों में बालक बालिकाओं और युवक् युवतियों के वर्गों के बीच संपन्न हुई। जूनियर बालिकाओं में दर्पण गंगवार एनपीएस और अंतेश एमजीएम ने चैंपियनशिप प्राप्त की। सीनियर युवतियों में प्रियांजलि एनपीएस और युवकों में उमेंद्र इटौआ शरीफ नगर ने चैंपियनशिप प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नसीम अहमद पूर्व फॉरेस्ट ऑफिसर ने बेहद सरल शब्दों का प्रयोग करते हुए खेलों के माध्यम से शांति मित्रता का पैगाम – ओलम्पियन भारतीय नीरज चोपड़ा और भाला फेंक में गोल्ड मैडल विजेता नदीम अहमद पाकिस्तान का उदाहरण दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को इन ओलम्पियन से प्रेरणा लेते हुए मित्रता , अनुशासन एवं ईमानदारी से मेहनत कर विजेता बनने के सूत्र दिये एवं ” सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा ” के संदेश के साथ सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह प्रबंधक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका धन्यवाद अर्पित किया। महात्मा गांधी इंटर कालेज प्रधानाचार्य अशोक कुमार गंगवार एवं मिशन एकेडमी के पूर्व प्रधानाचार्य आरके सक्सेना ने बहुत ही प्रेरक शब्दों में खिलाड़ियों को जीवन सफल जीवन के रहस्य से परिचित कराया। विजेताओं को उपहार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व सभासद रोशन गेरा, चौधरी सुरेंद्र सिंह विजय राठी वरिष्ठ खिलाड़ी जयन्ती राम गंगवार, सईद अहमद, चौधरी नरेंद्र सिंह , उषा गुम्बर , गीता खुराना , अनीता अरोड़ा, सुरेश तेवतिया , मोहब्बत पाल सिंह , भुवन सिंह चौधरी, चंद्र कुमार, विजय कुमार, परमजीत अरोड़ा , राजेंद्र सिंह भौना फॉर्म , राजीव चौधरी मंडनपुर शब्बीर अहमद , सतनाम सिंह हरसू नगला साहब सिंह , इंद्रा टामटा इत्यादि अच्छी संख्या में उपस्थित थे। निलेश सक्सेना, सर्वेश कुमार , रितिक सक्सेना , मिही लाल , अनुराग को खेलों के संचालन में विशेष सम्मानित किया गया। नेट क्वालीफाई करने वाले रतनजीत शर्मा और यूपीएससी परीक्षा पास करने पर निर्देश गंगवार जी को भी सम्मानित किया गया । अन्त में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन दर्शन सिंह हिन्दुस्तानी ने किया ।