(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी गोला गोकर्णनाथ केअलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत कबीरधाम मुस्तफाबाद में क्षमा देव गुरमन देव स्मृति समारोह तथा असंग देव के प्राकट्य दिवस पर एवं आश्रम उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रवार को आगमन हुआ। आगमन पर कबीरधाम आश्रम के लोगों द्वारा फूल माला पटाखे ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आश्रम में पहुंच कर एक पौधा रोपित किया। मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, सदा ना रहेगा जमाना किसी का । कहा जिनके संस्कार अच्छे होते हैं उसके विचार भी अच्छे होते हैं । भारत के प्रमुख स्थलों में एक कबीरधाम भी स्थल माना गया है और उस कबीरधाम स्थल में आज असंग साहब के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए बोले संत कबीर साहब से जुड़ा हर स्थान मेरे लिए तीर्थ स्थान जैसा होता है । कहा कि साहित्यकारों का मत है कि कबीर शब्द का अर्थ होता है महान या विशाल। संत कबीर की महानता उनके नाम को सार्थक करती है। कोरोना काल पर कहा कि परिवार व रिश्तेदारों को हमने देखा कि जिस समय कोरोना काल चल रहा था उसे समय हम सबको रिश्तेदार व परिवार वाले छोड़ कर चले गए। उन्होंने कहा की हमने देखा है कि भारत का नेतृत्व इतना शक्तिशाली है कि यूक्रेन रूस युद्ध में तिरंगा देखकर दोनों देशों ने रोक दिया और भारतीयों को तिरंगा देखकर निकालने का रास्ता दिया था। उन्होंने कहा दुनिया के दो स्थानों पर युद्ध चल रहा है आगे चलकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है इसके लिए हमें सावधान रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से अब कानून व्यवस्था में भी बहुत सुधार हो गया है । संत असंग साहेब ने अपने सत्संग में कहा कि राजनेता माता-पिता विद्यार्थी बुजुर्ग महिलाओं सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से पालन करना चाहिए तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है। कहा कि सदाचार वह सूरज है जो मनुष्य की प्रतिभा को चार गुना अधिक चमका देता है। इस अवसर पर गोला विधायक अमन गिरी , लखनऊ विधायक घनश्याम गुप्ता, विधायक पीलीभीत स्वामी प्रवक्तानंद, अध्यक्ष नगर पालिका गोला विजय शुक्ला रिंकू आदि सहित संत समाज के लोग और श्रद्धालु क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे।