(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी  दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत पर्यटन सत्र 2023-24 को सुचारू रूप से चलाने हेतु गाइडो के चयन के सम्बन्ध में दिनांक 02.11.2023 को दुधवा पर्यटन परिसर में गाइड टेस्ट / परीक्षा का आयोजन प्रातः 09.30 बजे किया जा रहा है। नियत तिथि व समय के पश्चात् आने वाले अभ्यार्थियों को उक्त टेस्ट / परीक्षा में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान नही की जायेगी अनुभव प्राप्त अभ्यार्थियों एवं वनक्षेत्र के निकटवर्ती ग्रामों / थारू ग्रामीणों को वरियता प्रदान की जायेगी। जानकारी उपनिदेशक  दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के डॉक्टर रंगा राजू टी ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *