(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 29 अक्टूबर। नवम आयुर्वेद दिवस भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धन्वंतरि जी को पुष्प अर्पित करते हुए बृहद आयुष चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आयुर्वेद के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज आयुर्वेद वैश्विक स्वास्थ्य के लिए नवाचार बन चुका है, आयुष औषधियों के प्रयोग से कोई दुष्प्रभाव नहीं है इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाना चाहिए। इस आयुष पद्धति को पहुंचाने की जिम्मेदारी आयुष विभाग के माध्यम से निभाई जा रही है यह अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.सुरेश कुमार सचान ने डीएम को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। इस दौरान आयुष विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों समेत कार्यालय स्टाफ एवं योग प्रशिक्षक तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*इन्होंने आयुष चिकित्सा शिविर जनमानस को प्रदान की निशुल्क चिकित्सा सेवाएं* :
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.सुरेश कुमार सचान, कार्यक्रम नोडल प्रभारी डॉ अशोक कुमार गौतम, प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. हरबंश कुमार, डॉ.रिशु सिंह, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ. दिव्यांशु सिंह, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, डॉ. योगेंद्र वर्मा, डॉ. वैभव गंगवार, होम्योपैथिक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय वैश्य, डॉ.विनोद वर्मा, यूनानी प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. अबरार आलम सहित फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार चौबे, अजीत कुमार सिंह, हुबलाल यादव,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिंह,कार्यालय स्टॉफ आलोक अवस्थी, अवधेश कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार,रवींद्र कुमार द्वितीय, तौहीद फातिमा,पूनम गुप्ता,शादाब एवं योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा, अमित कुमार उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed