(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी )जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रशक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर विद्यालयी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि संस्कारित शिक्षा समृद्ध राष्ट्र की आधार है। विद्यार्थियों को समय व परिवेश क़े साथ अपडेट होते रहना चाहिए। तभी उनका मानसिक पटल समुन्नत रहता है।प्रदेश अध्यक्ष तनुजा सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन समाचार पत्रों का अध्ययन करना चाहिए। जिससे उनका मानसिक स्तर अपडेट होते रहेगा। और उनका प्रतियोगिताओं की तरफ रुझान भी बढ़ेगा। प्रतियोगिता में इंडियन एकेडमी क़े छात्र आर्यन ने प्रथम,जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की छात्रा सुहानी व खुशबु ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी अतिथि गण व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन फाउंडेशन के प्रवक्ता लक्ष्य प्रताप ने किया। इस अवसर पर रचना मिश्रा, अर्चना शुक्ला, अखिलेश वर्मा,कलाकान्त आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।