(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी , गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 27.10.2024 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा मो० रंगरेजान प्रथम कस्बा पलिया मे बिना अधिकार पत्र के अवैध पटाखे (विस्फोटक सामग्री) बेचे जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त गोविन्द पुत्र सोहन लाल को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 9-B विस्फोटक अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।घटना का संक्षिप्त विवरणउ०नि० उदयवीर यादव मय हमराह के आज दिनांक 27.10.2024 को देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म, तलाश वांछित अपराधी व आगामी त्यौहारो में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत्, रात्रि गस्त हेतु थाना स्थानीय से रवाना होकर कस्बा पलिया व आस पास क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक व्यक्ति गोविन्द पुत्र सोहन लाल निवासी मो० रंगरेजान प्रथम कस्बा व थाना पलिया खीरी अवैद्य रूप से पटाखे (विस्फोटक सामग्री) बेचने का कार्य कर रहा है। इस सूचना पर पलिया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त गोविन्द पुत्र सोहन लाल से पटाखे बेचे जाने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखा नहीं पाया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके से 23 गत्ते छोटे-बड़े मे पटाखे (विस्फोटक समाग्री) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 9-B विस्फोटक अधि० पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास गोविन्द पुत्र सोहन लाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मो० रंगरेजान-1 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी। a) मु0अ0सं0 006/22 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना पलिया खीरी। b) मु0अ0सं0 353/24 धारा 9-B विस्फोटक अधि० थाना पलिया खीरी।बरामदगी> 23 गत्ते छोटे-बड़े में पटाखे (विस्फोटक समाग्री)फुलझड़ी पटाखा, अनार पटाखा, चकरी पटाखा, बुलेट पटाखा, मिर्ची बम पटाखा, अनार केन पटाखा, 12 स्टार पटाखा, 30 स्टार पटाखा, 60 स्टार पटाखा, राकेट पटाखा, लहसुन पटाखा, टाइगर पटाखा, पेन्टा पटाखा, पाइप पटाखा, माचिस बम पटाखा, चटाई पाँच हजारा पटाखा, सुतली बम पटाखा, अनार बम पटाखा, पतंग पटाखा।पुलिस टीम में उ0नि0 उदयवीर यादव थाना पलिया जनपद खीरी। . आरक्षी परीक्षित सैनी थाना पलिया व अन्य स्टाफ जनपद खीरी थे।