पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी , गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 26.10.2024 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा मो० रंगरेजान प्रथम कस्बा पलिया मे सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए अभियुक्तगण 1. आशुतोष वाल्मीकी पुत्र अशोक वाल्मीकी 2. अनिल कुमार वाल्मीकी पुत्र धुरईलाल वाल्मीकी 3. शेखर शाक्य पुत्र धनीराम शाक्य 4. अभय चौधरी पुत्र नेतराम चौधरी 5. राज उर्फ रजा गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 348/24 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।घटना का संक्षिप्त विवरण उ०नि० सुरेश दुबे मय हमराह के आज दिनांक 26.10.2024 को देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म, तलाश वांछित अपराधी व आगामी त्यौहारो में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत्, रात्रि गस्त हेतु थाना स्थानीय से खाना होकर कस्बा पलिया व आस पास क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मो० रंगरेजान स्थित एक खाली प्लाट मे ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पलिया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. आशुतोष वाल्मीकी पुत्र अशोक वाल्मीकी 2. अनिल कुमार वाल्मीकी पुत्र धुरईलाल वाल्मीकी 3. शेखर शाक्य पुत्र धनीराम शाक्य 4. अभय चौधरी पुत्र नेतराम चौधरी 5. राज उर्फ रजा गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता को ताश के 52 पत्ते व मालफड 2400 रुपये इण्डियन जामा तलाशी 750 रुपये इण्डियन व 3400 रुपये नेपाली नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 348/24 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत किया गया।बरामदगी में ताश के 52 पत्ते, माल फड़ 2400 रुपये इण्डियन व जामा तलाशी 750 रुपये इण्डियन व 3400 रुपये नेपाली है।