(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)मोहम्मदी। तहसील क्षेत्र में एसडीएम डॉ अवनीश कुमार की अगुवाई में पराली जागरुकता बैठको का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मोहम्मदी तहसील के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता राजस्व विभाग के तत्वावधान में बैठक करायी जा रही है। तहसील प्रशासन ने गत कई दिवस मे क्रमश ग्राम पंचायत ढढेल, नेवादा,अलीनगर, कैम्हारा, गौहनिया आलम, पिपरोला कुंवरपुर, बेहटी अफगान, बेलातुरसिया, मझिगवां, काशीपुर, खेतहरा, ढढेल, रामपुर मिश्र में दस्तक देकर ग्रामीणों को पराली जलाने के दुष्प्रभाव बताएं।एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दस्तक देकर पराली जलाने के दुष्प्रभाव बता रहे हैं। अफसरो ने ग्रामीणों को बताया कि फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रारीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर अथवा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्र का उपयोग अनिवार्य रूप से हो तथा उक्त व्यवस्था बगैर कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर से कटाई न करने पाये। यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर या अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों के बगैर चलते हुयी मिले तो उसको तत्काल सीज करते हुये कम्बाइन मालिक के स्वयं के खर्च पर सुपर स्ट्रा-मैनेजमेन्ट सिस्टम लगवाकर ही छोड़ा जाये। इस दौरान ग्रामीण विशेष कर किसानों को पराली ना जलाने का संकल्प दिलाया गया।
अभी तक कई लोगों पर विधिक ब जुर्माना की कार्रवाई की जा चुकी है अतः सभी मोहम्मदीवासियो से अपील है पराली न जलाएँ अन्यथा विघिक कारवाई व जुर्माना के लिए तैयार रहे इसमें किसी को किसी भी दशा में छूट नहीं मिलेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *