(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी में पर्यटन सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रबंधन की दृष्टि से वन विभाग, उत्तर प्रदेश, और इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नालॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, लखनऊ के सहयोग से आतिथ्य कौशल के संबंध में 05 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।दुधवा टाइगर रिजर्व की पर्यटन रेंज के आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच, पीलभीत टाइगर रिजर्व, पीलीभीत, दुधवा टाइगर रिजर्व, बफर जोन के 50 से अधिक कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग कर आतिथ्य कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को डॉ० गौरव विशाल, कार्यकम समन्वयक, आईएचएम, लखनऊ, ललित कुमार वर्मा, आईएफएस, निदेशक, दुधवा वन प्रभाग, संजय श्रीवास्तव, आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।कार्यशाला का समापन संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी, डॉ० रंगाराजू टी, उप निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी द्वारा किया गया। कार्यकम में श्री प्रशांत कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर्यटन रेंज एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा। यह जानकारी डॉ० रंगाराजू टी०उप निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी ने दी।