(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर खीरी 26 अक्टूबर। शनिवार को छठ पूजा स्थल सेठघाट पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विधायक सदर योगेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने तहसील, ब्लॉक और नगर पालिका प्रशासन को पूजा से पहले व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।शनिवार को डीएम-एसपी छठ पूजा की तैयारियां देखने के लिए सेठघाट जा पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक सदर योगेश वर्मा, छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक से बातचीत की। उन्हें डीएम ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूजास्थल पर कराई जा रही साफ सफाई का जायजा लिया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को छठ पूजा से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। डीएम-एसपी ने मौजूद अफसरो को घाट की साफसफाई, नदी में सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग एवं छठ घाट/मार्ग को आवागमन हेतु सुगम बनाने हेतु जरूरी निर्देश दिए।
विधायक योगेश वर्मा ने सेठघाट परिसर को सुंदरीकृत कराने के लिए कराए कार्यों को न केवल दिखाया बल्कि सेठघाट का बेहतर बनाने में उनके सहयोग और नेतृत्व की अपेक्षा की। डीएम ने भरोसा दिया कि सेठघाट को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। विधायक ने घाट पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस चौकी होने की बात रखी। इस पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सेठघाट पर पुलिस चौकी की स्थापना और पुलिस कर्मियों के तैनाती करने की बात कही। इस मौके पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।