(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी की सुपर 50 टीम द्वारा शांतिकुंज प्रशिक्षण शिविर में माता भगवती देवी जन्म शताब्दी के निमित्त संकल्पित 5 हजार सामूहिक पौधरोपण लक्ष्य का शुभारंभ आज 23 अक्टूबर 2024 से किया गया। ईसानगर ब्लाक के सुजावलपुर गांव स्थित संविलियन विद्यालय परिसर में जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद की दिवंगत धर्मपत्नी की स्मृति में देववृक्ष पीपल का पौधरोपण कर उसे बाँस और जाली से बने ट्री गार्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया। इस पौधे को पर्यावरण प्रेमी डॉ० विजय वर्मा जी ने अपने गमले में बड़ा करके माता भगवती देवी ट्री बैंक के लिए उपलब्ध कराया था। विशेष: इस अभियान के अंतर्गत उन्हीं पौधरोपण को शामिल किया जाएगा जिन्हें रोपण के साथ उनकी सुरक्षा भी (ट्री गार्ड आदि के साथ) की गई ।