(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)मोहम्मदी
डीसीएम श्रीराम ग्रुप की चीनी मिल अजबापुर के ग्राम खेरिया मिस्र में उपज बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बलविंदर सिंह के हाई यील्ड के प्लॉट पर फील्ड डे का आयोजन किया गया जिसमें गन्ना विभाग के डी.जी.एम.ए. सिद्दीकी तथा जोनल अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा किसानों को अधिक उपज लेने के टिप्स दिए गए तथा चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही उपज बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत इनामी योजना के बारे में बताया गया इस मौके पर फील्ड स्टाफ व भारी संख्या में किसान मौजूद रहे तथा सभी ने संकल्प लिया कि हम सब अपने यहां गन्ने की उपज बढ़ाएंगे एवं अधिक उत्पादन प्राप्त केरेंगे। जोनल अधिकारी ने बताया कि किसानों को समय-समय पर जानकारी दी जाती है कि वह कैसे गन्ने की फसल का अधिक उत्पादन ले सकते हैं किसानों को जागरूक किया जा रहा है।