(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)आज दिनांक 21 10 2024 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशा नुसार फायर स्टेशन पलिया क्षेत्र के अंतर्गत पांच स्कूलों में प्रशिक्षित किया गया। दीपावली के अवसर पर चलाई जाने वाली आतिशबाजी को बड़ों के समक्ष बाल्टी में पानी भरकर रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर चलाने हेतु एवं आग से बचाव के संबंध में प्रशिक्षित किया गया । उन्हें जागरूक भी किया गया ।पलिया फायर स्टेशन प्रभारी राधेश्याम पाल ने क्षेत्र के 5 स्कूलों में। अभियान चलाया । इन स्कूलों में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को आतिशबाजी चलाने और आज से बचाव के लिए सघन रूप से प्रशिक्षित किया गया। यह जानकारी प्रभारी फायर स्टेशन पलिया कलां (खीरी) ने दी।