ं
पलियाकलां-खीरी पलिया नगर के रामलीला मैदान के सभा मंडप से आज भव्य राम बारात ठीक 6 बजे शायंकाल निकलेगी । राम बारात में अनेक वाहन, बग्घी व अन्य सवारी शामिल रहेंगी ।राम बारात मेला मैदान से निकालकर पुराने बस अड्डे से चमन चौराहा होती हुई पीपल चौराहा पर पहुंचेगी वहां पर पुरानी परंपरा के अनुसार पीपल नगर चौराहे पर श्री राम मंदिर ठाकुरद्वारा के पुजारी भगवान राम का तिलक करेंगे उनकी आरती उतरेंगे और उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके आगे बारात कन्या पाठशाला रोड से होते हुए शेर सिंह चौराहा से नगर पालिका रोड, नगर पालिका रोड से मौनी बाबा तिराहा, मौनी बाबा तिराहा से माल गोदाम रोड होते हुए स्टेशन रोड तहसील के सामने से निकल करके रात्रि 9:30 बजे रामलीला मैदान में वापस आएगी। भव्य राम बारात में रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगणों ने नगर की जनता से अनुरोध किया है कि राम बारात में शामिल होकर नगर की शोभा भी बढ़ाएं। रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगणों में बद्री विशाल गुप्ता मंत्री, प्रेम प्रकाश पांडे कार्यवाहक मंत्री , कोषाअध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने सभी नगर वासियों एवं राम भक्तों से राम बारात में शामिल होने का अनुरोध किया है। कि सभी नगर वासी राम बारात में शामिल होकर भगवान राम की पूजा अर्चना करके आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें व नगर की शोभा को बढ़ाएं।