(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलाँ (खीरी) में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को कर्तव्यों का बोध कराने हेतु उन्हें विभिन्न पदों यर नियुक्त किया गया । स्कूल कैबिनेट का निर्धारण करते हुए समीर सिंह व विदुषी शुक्ला की स्कूल कैप्टन के पद पर नियुक्त किया गया। स्पोट्स् कैप्टन के लिए कपिल सिंह व अमीषा वर्मा, हॉस्टल कैप्टन के लिए अभय मदौरिया व सुमनदीप कौर, आज़ाद हाउस कैप्टन सूर्यांश वर्मा व मनमीत कौर, सुभाष हाउस कैप्टन गुरताज सिंह व नैना देवल, टैगोर हाउस कैप्टन रूपेन्द्र सिंह व राजनंदिनी, भगत हाउस कैप्टन अभय सिंह व मान्या शुक्ला, डिसिप्लिन मार्शल हर्षित मधेशिया व सलोनी मिश्रा को नियुक्त किया गया।नेशनल कैडेट कोर (एन० सी०सी०) 2024 के रैंक होल्डर्स में राजनंदिनी को लान्स कॉरपोरल, अयान खान को कॉर्पोरल, खुशी अवस्थी को सर्जेण्ट, काजल को अण्डर ऑफिसर तथा अभय गंगवार को सीनियर अण्डर ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया।विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी पदासीन विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शुभाशीष दिया तथा आशा व्यक्त की कि वे अपने पदों की गरिमा को बनाए रखेंगे। सभी पदाधिकारी छात्रों ने अपने कर्तव्यों का गरिमामय तरीके से निर्वहन करने की शपथ ली।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *