(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )श्री रामलीला दशहरा मेला कार्यक्रम की श्रृंखला में भगवान राम बारात सायं 7:00 बजे चलकर श्री रामलीला मैदान से नगर में पुराना बस अड्डा ,चमन चौराहा पीपल चौराहा, कन्या पाठशाला, नगर पालिका रोड ,मौनी बाबा तिराहा, माल गोदाम रोड ,स्टेशन चौराहा, तहसील के सामने से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची। श्रीराम की बारात नगर में भ्रमण करते हुए बारात में राजा दशरथ ,लक्ष्मण शत्रुघ्न भरत सीता सहित भगवान के कई स्वरूप सम्मिलित हुए। रास्ते में चमन चौराहा ,पीपल चौराहा कन्या पाठशाला, माल गोदाम रोड पर बारात का भव्य स्वागत किया गया। नगर वासियों ने पूजन आरती की, पीपल चौराहे पर चौधरी तेजपाल सिंह अध्यक्ष व प्रेम प्रकाश पांडेय मंत्री ने एवं राम मंदिर (ठाकुरद्वारा )के पुजारी मुन्नालाल मिश्र ,वेद प्रकाश मिश्रा व नगर के सैकड़ो भक्तों ने आरती उतारकर पूजन किया। बारात में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम वचन तिवारी एवं कई आचार्य गण, विद्या मंदिर के छात्र अपने बैंड के साथ मनमोहक बैंड बजा रहे थे। बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के एनसीसी एवं स्काउट अपनी वर्दी के साथ बैंड बजाते हुए का दृश्य बहुत सुंदर लग रहा था। बारात में इंटर कॉलेज के छात्रों ने तासा बैंड के साथ सजीव सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की। बारात में नगर के गणमान्य एवं वृद्ध जन महिलाएं बच्चे सुसज्जित रिक्शा में चल रही थी ।अंत में मंच पर बारात में सम्मिलित सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया । बारात में मेहर चंद अरोड़ा सदस्य, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सदस्य ,पर मेश्वरी दयाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता, राजेश गुप्ता सदस्य ,नवीन जैन, रामचंद्र शुक्ला पत्रकार नवीन अग्रवाल पत्रकार, विजय नारायण महेंद्रा विजय गुप्ता नगर महामंत्री भाजपा, गौरव बंसल अपने साथियों के साथ शामिल हुए, अनुज शुक्ला समर्पित भाजपा, विनय गर्ग माल गोदाम रोड पलिया औरयहां पर भगवान राम का पूजन भी किया गया महेंद्र प्रताप सिंह, बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रशांत मिश्रा, अंकुर एवं एनसीसी इंचार्ज श्रीकांत शर्मा व अन्य विद्यालय के शिक्षक गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।