(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने दुधवा मे लहराया परचम
गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओ ने दुधवा मे वन्य प्राणी सप्ताह की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया जिसमे रस्सा कस्सी मे प्रथम ,गोला फेंक मे प्रथम रंगोली मे प्रथम ,कला मे प्रथम, लम्बी कूद मे द्वितीय 100 मी मे तृतिय पुरुस्कार प्राप्त किया गया इस प्रतियोगिता मे लगभग 25 से अधिक विद्यालय ने प्रतिभाग किया। ओवरऑल चैम्पियनशिप प्राप्त कर गोल्डन फ्लावर सीनि.सेके.स्कूल ने अपना परचम लहराया हमेशा की तरह ही गोल्डन फ्लावर सीनि.सेके.स्कूल ओवरऑल चैम्पियन बना जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन संचालक जैसमेल सिंह मांगट ,संचालिका हरदीप कौर मांगट, उप प्रबंधन संचालक अमनप्रीत सिंह मांगट उप प्रबंधन संचालिका रमनजीत कौर, प्रधानाचार्य श्याम मेहेंदु ,उप प्रधानाचार्य फैजान समशी द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed