
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 05.10.2024 को “वन्य प्राणी सप्ताह” के अवसर पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत दुधवा पर्यटन परिसर में 100 मीटर दौड व लम्बी कूद का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा चढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी छात्र वर्ग में 100 मीटर की दौड में प्रथम स्थान रोहित शर्मा, पब्लिक इण्टर कालेज सम्पूर्णानगर, द्वितीय स्थान, अर्पित सिंह, कैमुना पब्लिक स्कूल, विशेनपुरी, तृतीय स्थान अभिमन्यु कम्बोज, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल पलिया, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कु० स्वारिका जोशी, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, पलिया, द्वितीय स्थान कु० दिव्या भारती, पब्लिक इण्टर कालेज सम्पूर्णानगर, तृतीय स्थान कु० स्नेहा पाण्डेय, दून इण्टर नेशनल स्कूल, पलिया ने प्राप्त किया व लम्बी कूद में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रोहित शर्मा, पब्लिक इण्टर कालेज सम्पूर्णानगर, द्वितीय स्थान, अमन कुमार, द नेचर सोसाइटी, पलिया, तृतीय स्थान फमन खान, दून इण्टरनेशनल स्कूल, पलिया व लम्बी कूद में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कु० खुशदीप कौर, विवेकानन्द अकेडमी, भीरा, द्वितीय स्थान कु० पवनदीप कौर, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल.पलिया व तृतीय स्थान कु० दिव्या भारती, पब्लिक इण्टर कालेज सम्पूर्णानगर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान रंगाराजू टी० उप-निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी, महावीर सिंह, वन्य जीय प्रतिपालक, दुधवा, प्रशान्त कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पर्यटन रेंज, रितंश पटेल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दुधवा रेंज, विकास कुमार वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गौरीफन्टा रेंज नवीन दिवाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी, मैलानी रेंज, स्कूली छात्र व छात्राएँ, गुरूजन, मीडिया बन्धु व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि मौके पर उपस्थित रहे यह जानकारी उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी ने दी।