
पलियाकलां (खीरी )गन्ना विकास समिति पलिया में 60 डेली गेट पदों पर 151 प्रत्याशी चुनाव में थे । सवेरे से ही भारी भीड़ जमा रही आवागमन रोड का पूर्णत बंद रहा। मतदान के लिए 30 बूथ बनाए गए थे जिन में प्रातः 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक का ही था । पर 4:00बजे तक जो मतदाता मतदान परिसर में आ गए है। उनका भी मतदान कराया जाएगा। लगभग 4:30 के बाद तक भी मतदान संपन्न हो सका। गन्ना विकास समिति बलिय पलिया में 49 डेली गेट निर्विरोध चुन लिए गए थे । 60 डेली गेट पदों पर मतदान संपन्न हुआ। पलिया गन्ना विकास समिति में आज 12675 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद ही डेली गेट प्रत्याशियों के मतों की गणना भी शुरू कर दी गई है। अब कब तक रिजल्ट आता है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है इसमें समय लगेगा। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी राम जनम ने प्रदान की।