(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)नगर के नगर के सभी विद्यालयों में गांधी जयंती औल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। उनकी शिक्षाओं का अनुकरण करने के लिए संदेश भी दिया गया। इसी क्रम में नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी । सर्वप्रथम ध्वजारोहण उप प्रबंधक राजेश भारतीय ने किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक डॉक्टर रंगा राजू टी उपस्थित रहे उन्होंने दीप प्रज्वलन किया और गांधीजी एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया व संबोधन किया । उप प्रबंधक राजेश भारतीय एवं प्रधानाचार्य डोरी लाल भार्गव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत में पुष्प माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया । गया इसी अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन की शिक्षाओं का अनुकरण करने के लिए कहा गया । किसी कार्यक्रम में जिन छात्राओं ने इससे पूर्व भाग लिया गया था उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नफीस अहमद अंसारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले शिक्षकों में अमित शुक्ला ,तेज सिंह यादव ,श्रीकांत शर्मा ,अंकुर ,अर्पित गंगवार, एवं राजेश कुमार थे। छात्र-छात्राओं जिन्होंनेप्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हें सम्मानित किया गया इनमें प्रिया वर्मा प्रथम स्थान पर, कमल मौर्य द्वितीय स्थान पर, और आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्वास्तिक गुप्ता ,देवास मिश्रा, प्रखर दीक्षित, जनिता, नंदिनी गुप्ता, कविता, चंदा ,महिमा और उमेश कुमारी व खुशबू दिवाकर शामिल रहीं। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि गण एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाये व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डोरी लाल भार्गव, मनीष सहगल, आर पी वर्मा, नफीस अहमद अंसारी, अनूप सिंह, प्रशांत मिश्रा ,जे के मौर्य ,रूपेंद्र चक्रवर्ती, सबर अहमद हरगोविंद, प्रदीप राज ,रेहान, अजीत वर्मा आशीष जायसवाल, राहुल वर्मा कपिल ,सोनी देवी ,चुनमुन, रजनी रावत व कुमारी मनीष राना उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के उप प्रबंधक राजेश भारतीय ने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आगे आकर जन सहयोग में भागीदारी करने के लिए कहा। क्षेत्र बाढ़ से पीड़ित है और बढ़ बचाने के लिए अभी तक कोई कारगर काम नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा हमें महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *