(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)गांधी जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) में पालिकाध्यक्ष के. बी. गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान लयबद्धता के साथ गाया गया और सभी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया।
महात्मा गांधी की 155 वीं जन्म जयन्ती का अवसर उनकी स्वच्छता के प्रति भावनाओं और विचारों को समर्पित रहा। शास्त्री जी की एकता, शान्ति एवं राष्ट्रप्रेम का सन्देश आज भी जन-जन को प्रेरित करता है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरान्त मोहल्ला रंगरेजान 1 व रंगरेजान 2 में पालिकाध्यक्ष द्वारा समस्त स्टाफ के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत सफाई लगाकर गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को प्रसारित किया गया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त पालिका कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और मा. प्रधानमंत्री जी का इस पुनीत अभियान को आरम्भ करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।