(01 अप्रैल से 30 सितंबर तक) ग्रीष्मकाल

मंदिर खुलने का समय प्रातः 05:00बजे, राम -नाम पाठ प्रातः 05:15 बजे, प्रातः कालीन( मंगला आरती) प्रातः 06:00 बजे,नित्य पूजा प्रातः 07:00 बजे, विश्राम( मंदिर बंद होने का समय) पूर्वान्ह 11:00 , मंदिर पुनः खुलने का समय सायं 05:00 , संध्या आरती सायं 06:30 बजे शयन( मंदिर बंद होना) रात्रि 09 : 30 बजे।

( 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक) शीतकाल

मंदिर खुलने का समय प्रातः 06:00 बजे,राम -नाम पाठ प्रातः 06:15 बजे, प्रातः कालीन मंगला आरती प्रातः 06:30 बजे, नित्य पूजा प्रातः 08:00 बजे, विश्राम (मंदिर बंद होने का समय) मध्यान्ह 12:00 बजे मंदिर पुनः खुलने का समय अपराह्न 04:00 बजे, संध्या आरती 06:00 बजे शयन( मंदिर बंद होना) रात्रि0 8:30 बजे।

नोट

1.प्रत्येक सोमवार एवं एकादशी के दिन गर्मियों में शायं 05:00 से 06:00 तक तथा शीतकाल में शायं 04:00 बजे से 05:30 तक महिला भक्तों द्वारा सामूहिक राम -नाम संकीर्तन पाठ। 2. वर्ष 2018 से अनवरत हो रहे सुंदरकांड पाठ प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को ग्रीष्मकाल में सांय 07:00 बजे से रात्रि 09:30 तक तथा शीतकाल में साइन 06:30 से रात्रि 08:30 बजे तक सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण व आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण ।

3.मंदिर में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को करने हेतु मंदिर प्रबंध समिति से लिखित अनुमति प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। धार्मिक कार्यक्रम के अतिरिक्त किसी भी अन्य कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुमति दिए गए कार्यक्रम से मंदिर के दैनिक कार्यक्रम में कोई व्यवधान न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा।

निवेदक- पुजारी श्रीराम मंदिर ठाकुरद्वारा पलिया कलां (खीरी)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *